rashtriya news सुबह सुबह देश प्रदेश की ताजा तारीन खबरे - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सुबह सुबह देश प्रदेश की ताजा तारीन खबरे

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js
📰 सुप्रभात राष्ट्रीय न्यूज 🗞️

, 01 फरवरी 2024*
➖➖➖➖➖
*♨️मुख्य समाचार*

■ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. कथित जमीन घोटाले में ईडी की टीम ने कई घंटों तक उनसे पूछताछ की. झारखंड के नए मुख्यमंत्री अब चंपई सोरेन होंगे.

■ इस से पूर्व नाटकीय घटनाक्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ कल SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई थी. ईडी की टीम कल रांची में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए दोपहर 1.15 बजे सीएम आवास पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था

■ वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन आज दिन में 11 बजे लोकसभा में वर्ष 2024 का अं‍तरिम बजट पेश करेंगी

■ संसद के दोनों सदनों के संयुक्‍त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र कल हुआ था शुरू

■ भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ना बंद करने का निर्देश दिया

■ भारतीय जनसंचार संस्थान को सम विश्वविद्यालय घोषित किया गया

*🇮🇳 राष्ट्रीय समाचार*

■ एक राष्‍ट्र एक चुनाव पर उच्‍चस्‍तरीय समिति के अध्‍यक्ष रामनाथ कोविंद ने कल राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्‍ल पटेल और सुनील दत्तात्रेय से बातचीत की

■ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 फरवरी को विशाखापत्तनम के नौसेना डॉकयार्ड जायेंगे

■ मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत में फरवरी के महीने में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है

■ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन को व्यापक और व्यावहारिक बताया

■ नई दिल्ली के पूसा परिसर में गर्ल्स हॉस्टल - फाल्गुनी और एएसआरबी बिल्डिंग-चयन भवन का उद्घाटन

*🚩 राज्य समाचार*

■ केरल में प्रवर्तन निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति मामले में कांग्रेस के विधायक के बाबू की 25 लाख 82 हजार रुपये की अचल संपत्ति जब्त की

■ महाराष्ट्र में दिवंगत शिवसेना विधायक अनिल बाबर का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ सांगली स्थित उनके गांव गर्दी में अंतिम संस्कार

■ वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा की अनुमति दे दी है।

■ हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कल सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

■ दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग- एसओएल ने कल सेंटर फॉर इनोवेटिव स्किल्स पर आधारित 21 पाठ्यक्रमों की शुरुआत की

*🌏 अंतरराष्ट्रीय*

■ पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्‍नी बुशरा खान को 14-14 साल कैद की सज़ा

■ विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने आज नई दिल्ली में इंडोनेशिया-भारत व्‍यापार मंच में भाग लिया

■ भारत के रक्षा सचिव ने कल मस्कट में ओमान के रक्षा मंत्रालय के साथ 12वीं संयुक्त सैन्य सहयोग समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता की

*🏀 खेल जगत*

■खेलो इंडिया यूथ गेम्स कल सम्पन्न हुए, महाराष्ट्र कुल 158 पदकों के साथ चौथी बार इन खेलों में शीर्ष पर रहा। इऩमें 57 स्वर्ण, 48 रजत और 53 कांस्य पदक शामिल हैं। मेजबान तमिलनाडु 38 स्वर्ण, 20 रजत और 39 कांस्य सहित कुल 97 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि हरियाणा 35 स्वर्ण, 22 रजत और 46 कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रहा। केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने समापन समारोह में भाग लिया।

■ केंद्रीय खेल मंत्रालय ने निलंबित भारतीय कुश्ती महासंघ- के अध्यक्ष संजय सिंह को सख्त चेतावनी जारी की

■ लद्दाख खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के चौथे संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार

जगत अर्थ 

■ बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स कल 612 अंक बढकर 71,752 पर बंद हुआ। उधर, निफ्टी 204 अंक बढकर 21,726 पर बंद हुआ। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया एक डॉलर की तुलना में 83 रूपये चार पैसे पर बंद हुआ।

■ माल और सेवाकर-जीएसटी में बढोतरी का सिलसिला जारी है। इस वर्ष जनवरी-2024 में जीएसटी संग्रह 1,72,129 करोड़ रुपये हो गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 10.4% की वृद्धि है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा मासिक संग्रह है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.