झुम्मरखाली मे कक्षा - 5 विदाई विदाई समारोह का सफल आयोजन
झुम्मरखाली मे कक्षा - 5 विदाई विदाई समारोह का सफल आयोजन
शासकीय प्राथमिक शाला झुम्मरखाली विकासखंड हरसूद जिला खंडवा कक्षा 5 का मे अध्यनरत विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बच्चों तिलक कर फूल माला पहनकर, बच्चों को उपहार स्वरूप श्री फल एवं पेन उपहार स्वरूप बच्चों को भेंट किए। बच्चों ने अपनी शाला का 5 साल का अनुभव कैसा रहा वह व्यक्त किया और सभी मित्रों को शिक्षकों की आज्ञा पालन की बात कही। गुरु माँ से आशीर्वाद लिया ।
नीतू ठाकुर ने बच्चों के प्रयासों की काफी प्रसन्नता की एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
शाला प्रभारी प्रधान पाठिका शिक्षका चंद्रमणि उइके ने बच्चों के अनुसाशन एवं उपस्थिति मे निरंतर सहयोग के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं