rashtriya news राष्ट्रिय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम सफलता के परिपेक्ष में समाज सेवी महेंद्र जैन एवं डॉ. फौजिया सोडावाला व अन्य सम्मानित l - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

राष्ट्रिय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम सफलता के परिपेक्ष में समाज सेवी महेंद्र जैन एवं डॉ. फौजिया सोडावाला व अन्य सम्मानित l

बुरहानपुर नि.प्र .- देश के प्रधानमन्त्री द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा समस्त स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुआ था इसी परिपेक्ष में बुरहानपुर जिले ने राज्य स्तर पर म.प्र. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में तृतीय स्थान प्राप्त किया है l इस आयोजन में सभी के सहयोग के साथ साथ प्रमुख सहयोग कर्ता वरिष्ठ समाज सेवी ,जायंट्स फेडरेशन म.प्र. के फेडरेशन अधिकारी महेंद्र जैन ,जायंट्स पूर्व अध्यक्ष डॉ फौजिया सोडावाला , चौथा स्तम्भ के पत्रकार बन्धु अनिल सोहले , राजू राठौड ,मोसिम तडवी भी जिले के मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर जिले के प्रभारी CHMO एवं प्रथम जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर सी कुरिल के करकमलो से जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र अवार्ड से सम्मानित हुए l इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी तृतीय डॉ सुनील रोमडे , मनकक्ष प्रभारी एर्वं नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड , प्रभारी परिवार कल्याण विभाग बुरहानपुर विजय सोनी इस अवसर पर उपस्थित थे l कार्यक्रम का सफल व् सुंदर संचालन विजय सोनी ने किया एवं कार्यक्रम से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी सीमा डेविड ने प्रदान की l 
                                 अवार्ड प्राप्ति पर जायंट्स एवं जनजाग्रति संस्था के अध्यक्ष शोभा चौधरी , अध्यक्ष सुनील सलुजा ,डॉ हर्ष वर्मा , मंगला दुबे, कैलाश अगवाल , मेहुल जैन , सुमेरा अली , हरिओम अग्रवाल , सत्यनारायण शर्मा , महावीर प्रसाद बांदिल , अरुण जोशी , रमेश शर्मा धुआधार , , सुनील शाह , डॉ अशोक गुप्ता , रविन्द्र महाजन , आर एस ठाकुर , डॉ कल्पना पाटीदार , डॉ किरण सिंह, अंजू कटकवार , प्रेमलता साकले के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व् कर्मचारियों ने बधाई प्रेषित की l 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.