rashtriya news खकनार कला व खुर्द मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जनताओं किया विभिन्न योजना से जागरूक - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

खकनार कला व खुर्द मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जनताओं किया विभिन्न योजना से जागरूक

खकनार जनपद के सोमवार को खकनार कला व खुर्द मे - इन दिनों पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जहाँ इस यात्रा के माध्यम से जहां गांव-गांव में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है। ताकि कोई भी नागरिक किसी योजना के लाभ से वंचित ना हो सके वही उन लोगो में जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है।जिसके लिए नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ता भी गांव गांव जाकर लोगो को योजनाओं की जानकारी दे रहे है जनपद पंचायत सदस्य गोकुल पाटिल ने बताया कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को केंद्र की भाजपा सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है। जब ये लाभ गरीब जनता को मिलता है तो इससे उन लोगों में एक विश्वास बढ़ता है। इसके साथ ही उन लोगों में जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है।इसके अलावा जो अब तक केंद्र सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए है, उन्हें भी जोड़ने का काम इस यात्रा में किया गया है ।यात्रा में नेपानगर विधायक मंजू दादू भी मौजूद रही जिनके होने पर ग्रामीण द्वारा सचिव लगातार नदारद होने की समस्या बताई जिसे विधायक ने उन्हें फटकार लगाया जिला पंचायत सदस्य अशोक पटेल, हिम्मत निगम सरपंच पति दशरथ गौतरे लतीफ मामू सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.