जिले के थानों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण करने हेतु आमजन के सुझाव आमंत्रण।
/बुरहानपुर पुलिस// जिले के थानों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण करने हेतु आमजन के सुझाव आमंत्रण।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के सभी जिलों में थानों की सीमाओं का पुनः निर्धारण किया जाना है। आदेश के पालन में बुरहानपुर जिले में भी थानों की सीमाओं के पुनर्निर्धारण की कार्यवाही की जाना है। सीमाओं का निर्धारण स्थानीय पुलिसिंग से जुड़े सभी पहलुओं एवं आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जाना है। जिसके लिए क्षेत्र के आमजन के सुझाव भी लिए जाने है। बुरहानपुर पुलिस जिले के समस्त थानों के अंतर्गत आमजन से अपील करती है कि ऐसे क्षेत्र/ग्राम जिनकी दूरी वर्तमान थाने से बहुत अधिक है, जबकि अन्य थाने से दूरी कम है, ऐसे क्षेत्रों/ग्रामों को जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजन चिन्हित कर सुझाव संबंधित थाने के माध्यम से दे सकते हैं। ताकि आमजन की सुविधा हेतु दूरस्थ ग्रामों को पास के थानों की सीमा में शामिल किया जा सकें।
थानो की सीमा के पुनर्निधारण में जिन ग्रामों की दुरी वर्तमान थाने से अधिक है उन्हें नजदीक के थाने से जोड़ने की कार्यवाही की जावेगी। *इस हेतु जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजन अपने सुझाव दिनांक 09/01/23 तक निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं।*
अनुभाग बुरहानपुर
थाना कोतवाली,मोबा.नंबर - 9479994578
थाना शिकारपुरा, मोबा.नंबर- 9479994596
थाना लालबाग,मोबा. नंबर - 7587619951
थाना गणपति नाका,मोबा. नंबर – 9479994595
*अनुभाग नेपानगर*
थाना नेपानगर,मोबा. नंबर - 9479994585
थाना खकनार,मोबा. नंबर - 9479994588
थाना शाहपुर,मोबा. नंबर - 9479994579
थाना निंबोला,मोबा. नंबर - 7049136285
अथवा जिला स्तर पर निम्न नंबरों पर भी अपने लिखित/मौखिक सुझाव दिए जा सकते है –
उप निरी. सुरेंद्र सिंह यादव *70491-36484 (व्हाट्सएप)*
पुलिस कंट्रोल रूम बुरहानपुर *70491-01020*
कोई टिप्पणी नहीं