rashtriya news विकसित भारत संकल्प यात्रा लेकर लोनी पहुंची विधायक अर्चना चिटनिस - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

विकसित भारत संकल्प यात्रा लेकर लोनी पहुंची विधायक अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा बुरहानपुर विधानसभा के ग्राम लोनी पहुंची। यात्रा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) तथा सांसद ज्ञानेष्वर पाटिल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देषवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है। दूर-दूर के गांवों तक पहुंच रहा है। युवा, महिलाएं, गांव के वरिष्ठ नागरिक आज मोदी की गारंटी की गाड़ी का इंतजार करते है और इस इस गाड़ी के कार्यक्रम का इंतजार भी करते है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत लोनी अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यांे के निर्माण हेतु श्रीमती चिटनिस ने घोषणा भी की। श्रीमती चिटनिस ने दुर्गा मंदिर एवं हनुमान मंदिर के पास सौंदर्यीकरण तथा राम मंदिर के समीप भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देष दिए ताकि अतिषीघ्र स्वीकृति दिलाकर इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके।
विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही कहा था कि ‘‘हमारी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है‘‘। इसलिए हर गरीब के जीवन में बदलाव लाने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ‘‘मोदी जी की गारंटी‘‘ वाली गाड़ी हर घर तक पहुंच रही ताकि हर गरीब को उसकी पात्रता के अनुसार हितलाभ प्रदान किया जा सके। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि कोई पात्र हितग्राही मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रहे, हर गरीब के जीवन में भी खुशियां आएं। इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा पीएम आवास, उज्जवला और आयुष्मान भारत जैसी अनेक गरीब कल्याण आधारित योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
श्रीमती चिटनिस ने विकसित भारत के संकल्प को लेकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लक्ष्य एवं उद्देश्यों को साझा कर सभी से इस यात्रा में भागीदारी लेने हेतु अपील की। इस यात्रा के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुँचाई जाएगी। यह यात्रा उन लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनकल्याण के सभी संकल्पों को साकार करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जनपद पंचायत सदस्य विनोद कोली, विनोद चौकसे, नरहरी दीक्षित, योगेष महाजन, श्रीमती तृप्ति हेमंत पाटिल, विठ्ठल पाटिल, दीपक महाजन, मनोज महाजन, उमेष देवस्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.