A description of my image rashtriya news दहीनाल के छात्रावास और महिलाओं को " खुशी के पल " संस्था ने वितरित किए कंबल... - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

दहीनाल के छात्रावास और महिलाओं को " खुशी के पल " संस्था ने वितरित किए कंबल...

बुरहानपुर की मानवता को समर्पित संस्था ' खुशी के पाले " ने नेपानगर क्षेत्र के ग्राम दहीनाल में छात्रावास में रह रहे बच्चों के लिए और ग्राम की महिलाओं को सर्दी से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया संस्था की संयोजिका श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव को देखते हुए संस्था ने ग्रामीण अंचल के ग्राम दहीनाल में कंबल देने का निर्णय लिया गांवों में खुला वातावरण होने से सर्दी का प्रभाव ज्यादा रहता है और बच्चे इस कारण बीमार भी पड़ जाते हैं संस्था ने उनके स्वस्थ जीवन के लिए यह कदम उठाया है ताकि सर्दी से बचाया जा सके साथ ही ग्राम की महिलाओं को भी कंबलों का वितरण किया गया और संस्था के सदस्यों ने उनके बीच कुछ पल रहे कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई
इस अवसर पर संस्था से जुड़ी सदस्य श्रीमती रिचा सलूजा, हरप्रीत कीर, राजश्री मंत्री, मीनू मालानी ,आशा चौहान ,कृतिका लोहिया, अर्चना गोविंदजीवाला, जॉली चीमा ,ऊषा महेश्वरी, जैनब ज्ञानी आदि उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.