जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम आयुक्त के साथ किया मोहना संगम मार्ग का निरीक्षण
बुरहानपुर। ग्राम बोहरडा के मोहना संगम मार्ग में कचरे से हो रही गंदगी के कारण यहां स्थित प्राचीन मंदिरों पर आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है। इस जनहित से जुड़ी समस्या को लेकर आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयश्री ज्ञानेश्वर पाटील, भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील,श्री नरेंद्र पाटील, श्री जय पाटील, श्री प्रवीण गुंजाल सहित क्षेत्रवासियों ने नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव व नगर निगम अमले के साथ मार्ग का निरीक्षण कर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस मार्ग पर प्राचीन श्री सिद्धेश्वर तापीश्वर गणेश मंदिर, श्री मसानी हनुमान मंदिर आदि स्थित है। रोज बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए इस मार्ग से आते हैं। नगर निगम के कचरा वाहनों द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरा ना डाल इस मार्ग के दोनों और डाला जा रहा है। संकट चतुर्थी पर यहां स्थित श्री गणेश मंदिर में आयोजन होने वाला है। इस मार्ग पर हो रही गंदगी से आवागमन में परेशानी तो हो रही है साथ ही श्रद्धालुओं को बदबू से भी रूबरू होना पड़ रहा है। इसलिए इस मार्ग पर सफाई करवा कर संबंधित कचरा वाहन चालकों को निर्देशित करें कि कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड में ही डाले । नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया की इस मार्ग की सफ़ाई कराकर दोबारा इस मार्ग में कचरा ना डले इस हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहा हु। इस दौरान नगर निगम के सहायक आयुक्त श्री वैभव देशमुख, प्रभारी लेखाधिकारी श्री बसंत पाटील, श्री संतोष सोनवणे आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं