rashtriya news अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अंबाड़ा में निकली कलश यात्रा - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अंबाड़ा में निकली कलश यात्रा

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अंबाड़ा में निकली कलश यात्रा, महिलाओं ने कलश का पूजन किया, काफी संख्या में शामिल हुए ग्रामीण 
बुरहानपुर।अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ग्रामीणों में भी हर तरफ विविध अनुष्ठान और कार्यक्रम के कराए जा रहे हैं। आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा अयोध्या धाम से आए अक्षत का अंबाड़ा मंडल के ग्राम अंबाड़ा में घर घर जाकर वितरण किया जा रहा है। धूनीवाले दादाजी समिति सहित इस कार्यक्रम में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को उन्होंने गांव के राम मंदिर से निमंत्रण घर घर पहुंच कर अक्षत वितरण किया। साथ ही गांव में कलश यात्रा भी निकाली गई।
बजरंग दल जिला सह संयोजक दिनेश राठौड़, आरएसएस के गोरवं पाटील एव विजय पाटील ने बताया घर घर अक्षत वितरण करने के साथ ही सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जा रहा है कि 22 जनवरी को दीप कार्यक्रम व दीपावली जैसा उत्सव मनाया जा रहा है। इसलिए सभी उत्सव मनाएं। इस दौरण पुरूषोत्तम महाराज, अरुण पाटिल, प्रकाश आसखड़के, गोपाल अप्पा, राजू काटे, सुरेन्द्र आसखड़के, अशोक पाटील, पांडुरंग चौधरी, हरी अप्पा, पंकज तायड़े, वसंता पाटिल, प्रमोद आसखड़के, उत्तम राठौड़ सहित अन्य मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.