A description of my image rashtriya news ड्रोन कृषि तकनीक किसानों के लिए वरदान साबित होगी-अर्चना चिटनिस - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ड्रोन कृषि तकनीक किसानों के लिए वरदान साबित होगी-अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्राम सिरसौदा में ड्रोन स्प्रेयर का डेमो देकर किसानों को प्रषिक्षित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा प्रदेष प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस ने पात्र हितग्राही को हितलाभ भी वितरित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि आधुनिक ड्रोन तकनीक से खेत में खाद एवं कीटनाषक का छिड़काव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर कृषि और आत्मनिर्भर कृषक के संकल्प को साकार करती है। आधुनिक तकनीक से की जा रही कृषि निष्चित रूप से कृषकों के लिए लाभदायक होगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को ड्रोन से खेतों में छिड़काव की तकनीक का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। तरल उर्वरकों और कीटनाषकों के हवाई छिड़काव का लाईव प्रदर्षन किया जा रहा है। ड्रोन से फसलों की जांच करना भी आसान है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जो लोग योजनाओं का लाभ लेने से चूक गए हैं उन्हें चिन्हित करना है। यात्रा में कैम्प के माध्यम से आधार अपडेशन, ई-केवायसी, आयुष्मान कार्ड बनाने का काम भी हो रहा है इसलिए हम सब जनप्रतिनिधियों को पात्र हितग्राहियों को इसके बारे में अवगत कराना है। साथ ही हमारे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के साथ जोड़कर हर हाथ को काम सुनिश्चित करना है। इस यात्रा को सफल बनाकर हम सब को मिलकर विकसित भारत बनाने का संकल्प लेना है।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आयोजित हो रहे षिविरों में जनता की समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जा रहा हैं। विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देषवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है। दूर-दूर के गांवों तक पहुंच रहा है। युवा, महिलाएं, गांव के वरिष्ठ नागरिक आज मोदी की गारंटी की गाड़ी का इंतजार करते है और इस इस गाड़ी के कार्यक्रम का इंतजार भी करते है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.