लोधीपुरा बाय पास पर आवारा कुत्तों ने हिरण को बनाया अपना शिकार ए एस आई शैलेश पाल एवं प्रधान आरक्षक गजानन महाजन गुजरने बचाई हिरण की जान।
लोधीपुरा बाय पास पर आवारा कुत्तों ने हिरण को बनाया अपना शिकार ए एस आई शैलेश पाल एवं प्रधान आरक्षक गजानन महाजन गुजरने बचाई हिरण की जान।
आपको बता दे कि आज सुबह 9:00 बजे के लगभग आपने घर से गणपति थाना की ओर जाते समय लोधी पूरा बाय पास पर एक हिरण को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया इस दौरान रास्ते से गुजरते समय असी शैलेश पाल की नजर हिरण पर पड़ी और भागते हुए उन कुत्तों को भगाया और हिरण की जान बचाकर फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी तथा हिरण का इलाज का फॉरेस्ट के हवाले किया।
गजानन महाजन और बलवीर गुजर का योगदान रहा
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं