महाकाल मित्र मंडल द्वारा विकास सिंह महेन्द्र मिसाल की स्मृति में 11दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन खंडवा की टीम ने मारी बाजी।
महाकाल मित्र मंडल द्वारा विकास सिंह महेन्द्र मिसाल की स्मृति में 11दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन खंडवा की टीम ने मारी बाजी।
क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राजेश पटेल लारा ने बताया विकास सिंह बबलू दादा एवं महेन्द्र मिसाल जी की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 12जनवरी से किया जा रहा था जिसका आज 24जनवरी को समापन किया गया जिसमे फाइनल मुकाबला खंडवा और 3.5.8.योद्धा नेपानगर के मध्य खेला गया जिसमे 3.5.8.योद्धा नेपानगर ने टास जीतकर कर पहले गेंद बाजी का निर्णय लिया और खंडवा की टीम ने पहले बालेबाजी करते हुए 10ओवरों में एक विशाल स्कोर1520लक्ष्य खड़ा किया और नेपानगर ने स्कोर का पीछा करते हुए 10 ओवरों में 112रन ही बना पाए और खंडवा ने शानदार जीत हासिल करते हुए 41 रनो से जीत दर्ज कराई,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुर्व विधायक बुरहानपुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया,विशेष अतिथि श्रीमती भारती पाटील,श् राजेश चौहान,प्रकाश सिंह बैंस,श्रीमती रुचिका जैन,श्रीमती विजेता चौहान, श्रीमति सपना पटेल ,श्रीमती वर्षा ठाकरे ,श्रीमती अनीशा पटेल , श्रीमती सरला काटकर,श्रीमती वैशाली पाटिल,श्री जगमीत सिंह जॉली,श्री कुलदीप श्रीवास्तव,श्री शांताराम ठाकरे, श्री राजू पाटिल,श्री जितेंद्र सावकारे,की उपस्थिति में दोनो टीम को पुरस्कृत किया और और साहयोगी साथियों को भी शील्ड दे कर सम्मानित किया
बेस्ट पीलियर ऑफ टूर्नामेंट के लिए अदनान को श्रीमती रुचिका जैन द्वारा गिफ्ट दे कर सम्मानित किया गया और
मन ऑफ द मैच भारती पाटील द्वारा खंडवा के अरबाज को दिया गया खंडवा टीम के कप्तान शिदार्थ को श्री राजेश चौहान द्वारा बेस्ट कप्तान के लिए पुरस्कृत किया
इस अवसर पर सभी नेपानगर के खेल प्रेमी और महाकाल मित्र के सभी साथी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं