अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक समिति TI बुरहानपुर द्वाराएड्स जागरूकता अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
बुरहानपुर//अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक समिति TI बुरहानपुर द्वारा वार्ड न. 0 2 नेहरू नगर 100 खोली बुराहनपुर में एड्स जागरूकता अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और 150 से 200 नागरिको को नाटक के माध्यम से एड्स के सम्बन्ध में जागरूक किया गया व TB, HIV संबधित जानकारी एवं पोम्पिलेट बाटे गए और सभी को जागारूख़ किया गया जिसमे अरुणोदय प्रोग्राम मैनेज गौतम अटकडे , काउसलर सुरेखा अहिरे ,ORWs वंदना ठाकुर , पूजा तायड़े और सभी पीयरे , व् नाटक कलाकार सुनील शिंदे दिलीप शिंदे जितेश गाड़वे जीवन उपस्थित थे |*
कोई टिप्पणी नहीं