निगम सहायक आयुक्त द्वारा आज पंडारोल नाला और गुलमोहर मार्केट स्थित गंदगी पाए जाने पर चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया
निगम सहायक आयुक्त द्वारा आज पंडारोल नाला और गुलमोहर मार्केट स्थित गंदगी पाए जाने पर चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया
बुरहानपुर :— स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर निगम की टीम सख्त हो गई है इसी को देखते हुए आज नगर निगम की टीम द्वारा शहर के पांडारोल नाला स्थित पुलिया के पास लोगों द्वारा अवैध मांस फेका जा रहा था जिसे वही पर नगर निगम की टीम द्वारा जावेद कुरैशी को मांस फेंकते हुए और गंदगी करते हुए पकड़ा और गंदगी पाये जाने पर रू.1000 का चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किए गया
इस दौरान नगर निगम सहायक आयुक्त श्री वैभव देशमुख द्वारा बताया गया कि और लोगों को समझाइए दी गई की आगे से गंदगी ना करें अन्यथा नगर निगम द्वारा चालानी कार्रवाई कर शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी उसके पश्चात निगम द्वारा गुलमोहर मार्केट स्थित लोगो द्वारा खुले में पशुओ को बांधा गया था और गंदगी फैलाई गई थी निरीक्षण के दौरान निगम की टीम द्वारा खुली जगह में पशुओं को बांधकर गंदगी करते हुए आसिफ को पाये जाने पर निगम के सहायक आयुक्त श्री वैभव देशमुख द्वारा रुपए 5000 की चालानी कार्रवाई की गई व सभी रहवासी लोगो को और अस्थाई दुकानें लगाने वालो को समझाईस दी गईं की गंदगी ना करे, अन्यथा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी इस कार्यवाही में निगम के सहायक आयुक्त श्री वैभव देशमुख, गुल मोहर क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी अशोक गोडियाल, जीतु गोडियाले व नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे ।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं