जिला परिषद महात्मा गांधी महाविद्यालय में विद्यार्थियों को किए शूज एवं शोक्स का वितरण
हिवरखेड जिला परिषद महात्मा गांधी महाविद्यालय उर्दू एवं मराठी में शूज वा शोक्स सामग्री वितरण किया गया शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा कक्षा 6 से 8 वि कक्षा तक के विद्यार्थियों को एक शुज एवं दो शोकस वितरित किये गये , जिसे देख बच्चों में खुशी का माहौल देखा गया, साथ ही हिवरखेड परिसर में यह कार्य पहली बार देखने से पूरे परिसर में काफी खुशी का माहोल हैं इसमें प्रमुख उपस्थित शाळा व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष उमेश ताळे.उपाध्यक्ष मो.शफाकत. प्राचार्य. सय्यद कमर अली सर .पत्रकार शाहरुख लाला व सर्व शिक्षक कर्मचारी वृँद उपस्थित थे जिसमे शिक्षा हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए शिक्षा हासिल करने पर जोर देना चाहिए वा अपना अपने माता पिता के साथ अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए ऐसी प्रतिक्रिया कमर अली सर ने दी
शाहरुख लाला की खास रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं