सेंटर रेल्वे मुंबई जीएम रामकरण यादव का बुरहानपुर दौरा, किया गया निरीक्षण
सेंट्रल रेल्वे के जनरल मैनेजर रामकरण यादव शुक्रवार सुबह 11.30 को बुरहानपुर पहुंचे। जहा जीएम ने रेल्वे आरपीएफ पुलिस के नवीन थाना भवन का शुभारंभ किया। जीएम की सुरक्षा में 50 से अधिक पुलिस बल मौजूद था। दुल्हन की तरह रेल्वे स्टेशन को सजाया गया था। स्टेशन के प्लेफॉर्म क्रमांक 1 और 2 को देखा। बाहरी परिसर और साफ सफाई का बारीकियो से निरीक्षण किया। रेल विभाग के अफसरों को यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के कड़े निर्देश दिए।
मीडिया से बातचीत के दौरान जीएम आरके यादव ने कहा सेंट्रल रेल्वे सबसे पुरानी रेल्वे है। जो कमिया है उसे पूरा करेंगे। 10 साल से चल रहे अधूरे ओवरब्रिज पर बोले उसे जल्द शुरू करने का प्रयास करेंगे। ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने के सवाल पर अफसरों को निर्देशित कर सुधारने बात कहीं।
अतिरिक्त रेल लाइन डालने पर जगह मालिको को उचित मुआवजा भी दिलाएंगे, भूमि अधिग्रहण के बाद काम शुरू किया जाएगा।
रामकरण यादव जीएम सेंट्रल रेलवे।
कोई टिप्पणी नहीं