rashtriya news अवैध गैस रिफिलिंग की सामग्री जप्त, प्रकरण पंजीबद्धसंयुक्त रूप से अधिकारियों ने गैंस एजेंसियों का निरीक्षण कर देखे सुरक्षा के इंतेजाम - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

अवैध गैस रिफिलिंग की सामग्री जप्त, प्रकरण पंजीबद्धसंयुक्त रूप से अधिकारियों ने गैंस एजेंसियों का निरीक्षण कर देखे सुरक्षा के इंतेजाम

बुरहानपुर//- चैकिंग अभियान के तहत आज राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न गैस एजेंसियों की जाँच की गई। इस दौरान टीम द्वारा बिरोदा इण्डेन ग्रामीण वितरक बिरोदा, पवार भारत गैस ईच्छापुर, सत्यम गैस शाहपुर, कृष्णा दिव्यहंस एचपी गैस ग्रामीण धुलकोट, दवाटिया इण्डेन ग्रामीण वितरक दवाटिया और प्रखर इण्डेन ग्रामीण वितरक हैदरपुर एजेंसियों पर पहुँचकर निरीक्षण किया तथा विभिन्न बिन्दुओं पर जांच करते हुए एजेंसी संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमति अर्चना नागपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि, सभी एजेंसियों पर सुरक्षा के इंतेजाम पाये गये। अधिकारियों ने संचालकों को और अधिक पुख्ता इंतेजाम करने की हिदायत दी। वहीं संयुक्त दल द्वारा सुतार चाल रूईकर वार्ड विठ्ठल मंदिर के पास श्री सुरेश गुप्ता बच्चू गुप्ता के यहां से 3 टंकी गैस भरने 2 नोजल एवं पाईप अवैध रिफिलिंग की सामग्री जप्त करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। विदित है कि जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार गैस गोडाउन/गैस रिफिलिंग चैकिंग अभियान अंतर्गत अधिकारियों द्वारा सतत् रूप से जांच की जा रही है।
वहीं निर्देशानुसार जिले में राजस्व, परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा वाहनों का भी चैकिंग अभियान लगातार जारी रहा। इसी श्रृंखला में संयुक्त दल द्वारा आज असीरगढ़, निंबोला सहित विभिन्न क्षेत्रों में बसांे के दस्तावेज चेक किये गये तथा वाहन चालक को आवश्यक समझाईश भी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.