rashtriya news मानव सेवा संस्था द्वारा महिला को स्वावलंबी बनाने हेतु फॉल पीको मशीन भेट की । - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मानव सेवा संस्था द्वारा महिला को स्वावलंबी बनाने हेतु फॉल पीको मशीन भेट की ।

बुरहानपुर जिले में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय मानव सेवा संस्था द्वारा गरीब महिला ललिता भागवत को फॉल पिको की सिलाई मशीन भेंट की संस्था का उद्देश्य जैसा कि नाम से ही परिचित है सेवा संस्था जो समय-समय पर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करती रहती है उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्रीमती प्रेमलता सांकले ने बताया संस्था का मुख्य कार्य सेवा करना है इस हेतु महिला को स्वावलंबी बनाने एवं स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु संस्था द्वारा फाल पीको सिलाई मशीन भेंट की गई बहन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है सिलाई करके बहन बच्चों का पालन पोषण करती है
संस्था की संस्थापक उषा अग्रवाल ने बताया महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी है और हर परिस्थिति का सामना स्वयं कर सकती है ।बस उनको प्रोत्साहन की जरूरत है महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर एवं जनहित कार्य कर अपना नाम उज्वल करे । सेवा संस्था के सहकोषाध्यक्ष अध्यक्ष कीर्ती मेहता जी ने बताया कि हम सबको मिलकर एक दूसरे की सहायता के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए हमारी एक जुटता हमें हर परिस्थिति से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है हम सभी भारतवासी को एक दूसरे की सहायता एवं प्रेम पूर्वक रहना चाहिए इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, संस्था उपाध्यक्ष अरुण जोशी, युवा समाजसेवी पुनीत सांकले, मंसूर सेवक, आशा डोंगरे एवं मीडिया प्रभारी अत्ताउल्लाह खान उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.