किसानों ने की गन्ने का दाम बढ़ाने की मांग।
किसानों ने की गन्ने का दाम बढ़ाने की मांग।
बुरहानपुर जिले के गन्ना उत्पादक किसान गन्ने के भाव बढ़कर देने की मांग की है।
किसान कलेक्टर भव्या मित्तल से मिले।
कलेक्टर ने भाव 3350 रुपए प्रति टन कराया जाने का आश्वासन दिया।
किसानों का कहना है कि उन्हें₹4000 प्रति टन दिया जाए,
वहीं पड़ोस के राज्य महाराष्ट्र में₹4000 प्रतिदिन किसानों को गन्ने का भाव दिया जा रहा है,
अभी शक्कर कारखाना की प्रशासक कलेक्टर है,
इसलिए किसानों ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताई किस पार्टी ने बताया की भाव ₹4000 प्रतिदिन की जाने की मांग की है इस पर कलेक्टर ने 3350 रुपए प्रति चरण करवाने का आश्वासन दिया है।
किसानों ने बताया भाव कब मिलने के कारण हमें नुकसान उठाना पड़ता है अभी ₹3300 प्रतिदिन भाव मिल रहा है कलेक्टर नहीं है यह भी आश्वासन दिया है कि अगर फायदा होता है तो किसानों को बोनस भी देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं