जनसुनवाई में सुनी गयी नागरिकों की समस्यायें
बुरहानपुर/ शासन से प्राप्त निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को शासकीय कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में आज संयुक्त जिला कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित रही। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों से आये नागरिकों की समस्याओं को सुना तथा आवेदन पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में आज 40 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री अषोक कुमार जाधव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति सरोज सिंह परिहार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुमन पिल्लई, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमति अर्चना नागपुरे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं