ग्राम घागरला में नव निर्मित आंगनवाड़ी भवन की बाउंड्री वॉल की जाली दबंगों ने उखाड़ डाली
ग्राम घागरला में नव निर्मित आंगनवाड़ी भवन की बाउंड्री वॉल की जाली दबंगों ने उखाड़ डाली
जिला सी ई ओ से भी शिकायत की गई थीं किंतु अभी तक कार्यवाही नही की गई।
बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील अंतर्गत ग्राम घगरला में नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन की बाउंड्री वॉल दबंगों द्वारा बनाने नहीं दी जा रही है,
बाउंड्री वॉल की जाली उखाड़ कर फेंक दी गई है।
जिला पंचायत सीईओ से शिकायत के बावजूद भी नहीं हो पाई करवाई।
शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर दबंगों ने कर रखा कब्ज़ा ।
आंगनवाड़ी की बोंड्री वाल बनने नही दे रहे हैं।
कल्लू ठेकेदार ने बताया कि भवन निर्माण के दौरान ही दबंग द्वारा निर्माण कार्य नहीं करने दिया जा रहा था।
दो बार बाउंड्री वॉल बनाने के बावजूद भी जाली उखाड़ कर फेंक दिए गए हैं।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं