सरकारी जमीन पर मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत शिकायत पर तहसीलदार रामलाल पगारे मौके पर पहुंचे,
अवैध खनन
बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिंचाला की घटना, जहां सरकारी जमीन पर मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत
शिकायत पर तहसीलदार रामलाल पगारे मौके पर पहुंचे,
तहसीलदार को देख भाग खड़े हुए अवैध खननकर्ता,तहसीलदार ने मैदानी अमले को दिए जांच के आदेश ।
: बुरहानपुर जिले में अवैध खनन कर्ताओं के हौसले बुलंद है जहां अवैध खनन करता जेसीबी से खनन कर डंपरों से परिवहन कर रहे हैं जिसे लेकर खनिज विभाग तो निष्ठुर है जिसके चलते तहसीलदार रामलाल पगार को बार-बार कमान संभालती पड़ती है और राजस्व विभाग की जमीन का सुरक्षा के लिए जा खड़े होते हैं, किंतु जब तक अवैध खननकर्ता गाड़ी को देखते ही भाग जाते हैं ,ऐसा ही कुछ हुआ बुरहानपुर जिले के चिंचाला में।
रामलाल पगारे, तहसीलदार।
कोई टिप्पणी नहीं