एम के मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल लालबाग में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर
एम के मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल लालबाग में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव व श्री आशुतोष शुक्ल, जिला न्यायाधीश / सचिव के मार्गदर्शन में श्री जयदेव माणिक, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा एम के मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल लालबाग में मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य,बाल विवाह, सायबर क्राइम, मानसिक स्वास्थ्य, मोटर व्हीकल एक्ट, पर्यावरण संरक्षण, विधिक सहायता एवं सलाह व नालसा हेल्पलाईन 15100 एवं एड्स से बचाव के विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पैरालीगल वालनटियर अत्ताउल्ला खाँन ने बच्चो को सर्वांगीण विकास एवं जीवन मे एक लक्ष्य निर्धरित करने के विषय में जागरूक किया|
उक्त कार्यक्रम मे एम के मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल लालबाग के संचालक आसिफ खान, शिक्षकगण पैरालीगल वालनटियर अत्ताउल्ला खाँन एवं बड़ी संख्या में छात्रा एवं छात्राएं उपस्थित रहें|
कोई टिप्पणी नहीं