A description of my image rashtriya news राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरावस्था में मानसिक कल्याण हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं परीक्षण उपचार, काउंसलिंग एवं निदान कार्यक्रम सीनियर अनुसूचित बालक छात्रवास बुरहानपुर में किया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरावस्था में मानसिक कल्याण हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं परीक्षण उपचार, काउंसलिंग एवं निदान कार्यक्रम सीनियर अनुसूचित बालक छात्रवास बुरहानपुर में किया गया


राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरावस्था में मानसिक कल्याण हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं परीक्षण उपचार, काउंसलिंग एवं निदान कार्यक्रम सीनियर अनुसूचित बालक छात्रवास बुरहानपुर में किया गया ! मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला में कार्यक्रम में 9 से 12वीं तक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों में होने वाले मानसिक परिवर्तनों के साथ-साथ युवाओं में होने वाली मानसिक समस्याए जैसे- परीक्षा के भय, डर ,तनाव, गुस्सा ,मोबाइल फोन एडिक्शन या सेल फोन एडिक्शन, सोशल मीडिया के प्रति बढ़ता लगाव, डिप्रेशन, शराब एवं ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थों के सेवन से बचाना एवं आत्महत्या जैसे विषयों पर जानकारी दी गई !साथ ही किशोरावस्था में मानसिक कल्याण हेतु सुझाव बताए गए एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत "टेली मानस स्वास्थ्य सेवाओं "के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्रवास में निवासरत छात्रों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया गया एवं "टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम" के बारे में डेमोंसट्रेशन करके "टेली मानस स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली के बारे में( टेली मानस किस तरह काम करता है ?)महत्व को बताया गया !इस कार्यक्रम में जिला मनकक्ष विभाग के नोडल अधिकारी एवं मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानिया, मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड ,नर्सिंग ऑफिसर प्रमिला जाधव एवं ममता फाउंडेशन एवं जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत कुमारी हर्षलता चौहान ,सीनियर अनुसूचित बालक छात्रवास बुरहानपुर जिला बुरहानपुर के अधीक्षक श्रीमान मधुकर साल्वे एवं छात्रवास के स्टाफ कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में छात्रवास में निवासरत छात्र उपस्थित रहे !कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य" किशोरावस्था में होने वाले मानसिक परिवर्तन के साथ-साथ युवाओं में होने वाले मानसिक समस्याओं के लिए किशोर /युवाओं को जागृत करना "एवं "टेली मानस स्वास्थ्य सेवाएं कार्यक्रम "की उपयोगिता के बारे में बताना !💐🙏

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.