A description of my image rashtriya news झिरी गांव की हिंदी प्राथमिक स्कूल की छत का एक हिस्सा गिर गया, गनीमत रही कि छत अवकाश के दिन गिरी, इसलिए बड़ा हादसा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

झिरी गांव की हिंदी प्राथमिक स्कूल की छत का एक हिस्सा गिर गया, गनीमत रही कि छत अवकाश के दिन गिरी, इसलिए बड़ा हादसा


हादसा टला

बुरहानपुर जिला मुख्यालय 12 किमी दूर झिरी गांव की हिंदी प्राथमिक स्कूल की छत का एक हिस्सा गिर गया, गनीमत रही कि छत अवकाश के दिन गिरी, इसलिए बड़ा हादसा नहीं हुआ, छत गिरने के बाद पालकों ने आक्रोश जताया है, शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि स्कूल भवन सालों पुराना है, जिसके चलते कई बार दीवारों जगह-जगह से प्लस्टर उखड़कर गिरता है, बच्चें स्कूल जाने से कतराते है, लेकिन शिक्षा विभाग ने अब तक इसकी सुध नहीं ली है, जल्द जर्जर भवन को ढहाकर नवीन स्कूल भवन बनाने की मांग की है।

 बता दें कि स्कूल की छत गिरने का मामला बुधवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, दरअसल सोमवार के दिन स्कूल की छत गिरी है, इस दिन श्री गुरुनानक जयंती के कारण अवकाश था, इसलिए स्कूल बंद था, जिसके चलते विद्यार्थी नहीं आए थे, मंगलवार को शिक्षक और विद्यार्थी स्कूल पहुंचे तो गिरी छत देखकर हैरान हो गए, सभी ने एक ही बात कही कि अच्छा हुआ सोमवार को अवकाश था, इस अवकाश ने विद्यार्थियों की जान बचा ली। 

ग्रामीणों ने बताया स्कूल भवन काफी पुराना है, जो जर्जर हो गया है, जर्जर भवन की मरम्मत के लिए शिक्षकों द्वारा शिक्षा विभाग को कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, शिक्षा विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, अगर ये हादसा अवकाश के दिन नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था, इधर बीआरसी नरेंद्र दुबे ने बताया स्कूल भवन पुराना है, जर्जर हो गया है, पिछली बार स्कूल के छत की मरम्मत कराई थी, अब शिक्षा विभाग से पुराने भवन को ढहाकर नया भवन बनाने मांग की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.