rashtriya news श्री रामझरोखा मंदिर धाम ट्रस्ट के निमित्त 9 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक श्रीराम कथा का होगा भव्य आयोजन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

श्री रामझरोखा मंदिर धाम ट्रस्ट के निमित्त 9 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक श्रीराम कथा का होगा भव्य आयोजन

श्री रामझरोखा मंदिर धाम ट्रस्ट के निमित्त 9 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक श्रीराम कथा का होगा भव्य आयोजन
बुरहानपुर नि.प्र- परब्रह्म, परमात्मा, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्री रामचंद्र की कृपा से, नगर की पहचान को प्रभु श्रीराम और सनातन संस्कृति से जोड़ने हेतु, ब्रध्नपुर (बुरहानपुर) में प्रभु श्रीराम की विश्राम स्थली, श्री रामझरोखा धाम मंदिर नागझिरी इतवारा को नगर में प्रसिध्द करने तथा नगर के परिचय को श्री रामझरोखा के नाम से प्रसिद्ध करने हेतु साथ ही श्री रामझरोखा धाम महासंस्थान की, नित्य/ नैमित्तिक गतिविधियों के निर्बाध संचालन के लिए, संस्थान (ट्रस्ट) की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु, आगामी वर्ष में, श्री रामझरोखा ट्रस्ट और श्री सनातन धर्म प्रचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में, बृहद् सार्वजनिक कार्यक्रमों की योजना प्रस्तावित है तदनुसार ही,श्री राम जन्मभूमि मंदिर में, श्री रामलला की पुनर्प्रतिष्ठा की मंगल बेला में, संपूर्ण राष्ट्र में होने जा रहे महान राष्ट्रीय उत्सव में, धर्म जागरण और भक्ति संवर्धन की भावना से, होने वाले स्वतःस्फूर्त कार्यक्रमों की ही एक और कड़ी के रूप में तथा पौराणिक ब्रध्नपुर (बुरहानपुर) नगर की पुण्यभूमि पर, इस अभूतपूर्व अवसर की पावन स्मृति को चिर स्मरणीय बनाने के लिए, उत्साह और संकल्प से युक्त होकर, एक भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। 
                 मकर संक्रांति महापर्व के पुण्यकाल में, प्रभु श्रीराम की पदार्पित भूमि, श्रीरामझरोखा धाम, ब्रध्नपुर के पीठाधीश्वर, पूज्य स्वामी श्री नर्मदानंद गिरी जी महाराज के संरक्षकत्व में, अष्टोत्तरशत (१०८) पारायण श्रीराम कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है । उक्त कथा का आयोजन दिंनाक 09.01.2024, मंगलवार से 15.01.2024, सोमवार (मकर संक्रांति) तक प्रतिदिन समय दोपहर 02.30 से सायं 6.30 तक स्थान श्रीकृष्ण परिसर, लालबाग रोड़, ब्रध्नपुर (बुरहानपुर) म. प्र. में उक्त आयोजन नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी श्रीमान् माधोबिहारी अग्रवाल जी की अध्यक्षता में, श्री राम कथा सप्ताह यज्ञ समिति का गठन किया गया है । समिति के कार्यकर्ता हरिओम अग्रवाल ने बताया की इस कथा का वाचन बुरहानपुर नगर ही नही मध्यप्रदेश व् भारत में प्रख्यात ज्योतिष , भागवत भूषण पंडित लोकेश जी शुक्ल के मुखारबिंद से श्रीरामकथा का श्रवण करने का अवसर धर्मप्रेमी जनता को प्राप्त होगा l नगर के अनेक प्रतिष्ठित और गणमान्य नागरिकों को, उनकी सहर्ष सहमति से, समिति सदस्य नियुक्त किया गया है। उक्त समिति ने, नगर के सभी धर्मानुरागियों से, आग्रह पूर्वक निवेदन किया है कि श्री राम जन्मभूमि पर श्री रामलला की पुनर्प्रतिष्ठा के उत्सव के रुप में, नगर में आयोजित हो रहे, उक्त कथा समारोह में, सपरिवार उपस्थित और सानंद सम्मिलित होकर और कार्यक्रम में सहभागी होकर, इस अतिदिव्य कार्यक्रम को अपेक्षित भव्यता प्रदान करें । 
                    नगर के गौरव को राष्ट्र की अस्मिता से जोड़ने के अभियान के रूप में आयोजित, प्रस्तावित अनुष्ठान में, तन - मन और धन से यथासंभव सहयोग प्रदान करें और इस रामकाज में, यथासंभव सेवा में अधिकाधिक सहभागी होकर, अपने कुल को धन्य और जीवन को कृतार्थ करने के अलभ्य सुअवसर का, संपूर्ण लाभ प्राप्त करें। बुरहानपुर जिले की समस्त धर्मप्रेमी जनता से श्रीराम कथा सप्ताह समिति , श्री राम झरोखा धाम ट्रस्ट ( रजी.), श्री सनातन धर्म प्रचार समिति बुरहानपुर के समस्त सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है की आयोजित श्रीराम कथा सप्ताह के आयोजन अवसर पर पधारकर कथा श्रवण कर पुन्य लाभ अर्जित करे l उपरोक्त जानकारी प्रचार प्रसार समिति के प्रमुख महेंद्र जैन ने दी l

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.