ग्राम पंचायत साईखेड़ा कला में सीसी रोड निर्माण मे 2 लाख का भ्रष्टाचार
ग्राम पंचायत साईखेड़ा कला में सीसी रोड निर्माण मे 2 लाख का भ्रष्टाचार
खकनार वैसे तो सरकार द्वारा पंचायत मे विकास के लिये प्रति वर्ष लाखो रुपये मिलते है लेकिन कुछ भर्ष्ट सरपंच सचिव ग्राम व क्षेत्रों विकास के लिये आये पैसो का बाँटर बाट करने से बाज नहीं आये ऐसा मामला खकनार ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत साईखेड़ा कला देखा गया जहाँ में पूर्व सरपंच के कार्यकाल में संतोष नरवाडे के घर से भाऊलाल के घर तक करीब दो लाख रुपए की राशि 2019 में सीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत हुई थी जिन्हे पूर्व सरपंच सचिव इंजीनियर ठेकेदार के सांग घाट से सीसी रोड में भारी भ्रष्टाचार किया था जहाँ अपने परिचित और संबंधित के अकाउंट में राशि डालकर शासन प्रशासन को चुना लगाने का काम किया लेकिन अब ग्रामीण जीवन सुपडू और भाऊ लाल ने ने बताया की करीब बीते पांच वर्षो यह सी सी सड़क पुराने सरपंच के कार्य काल से ही बना ही नहीं जहाँ कई बार उस समय इसके बारे मे सरपंच सचिव को अवगत करने के बावजूद निर्माण नहीं किया गया जबकि उसकी सारी राशि कागजो मे निर्माण पूर्ण दिखा कर राशि का बांटरबाद कर दिया जिसकी सजा ग्रामीण को बारिश के दिनों मे गली मे कीचड और नाली के गंदे पानी पर गुजरने के लिये पिछले पांच वर्षो से मानो मज़बूरी सी बन गईं हो जिसकी समस्या नये सरपंच से भी अवगत किया लेकिन सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही मिलते आ रहा है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में कहीं अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को मौखिक एवं लिखित में अवगत करवा दिया गया है लेकिन अफसरो द्वारा सिर्फ नाम खाना पूर्ति कार्रवाई करते हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाता नहीं जहाँ समस्या ऐसे ही हफ्ते से महीने महीने से वर्षा ऐसे करते करते पांच साल बीत गये लेकिन सी सी रोड नहीं बन पाया वही इतना होने पर जिम्मेदार अधिकारी भी ओ के कान मे जु तक नहीं हुई ,
ऐसे ही सरकार प्रशासन की ओर से ग्राम में विकास के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन जिम्मेदार लोग द्वारा शासन प्रशासन को चूना लगाने का किरदार बखूबी निभाते चले जाते मगर उन पर शिकायत के बावजूद भी भर्ष्टाचार करने वालो पर अंकुश नहीं लग पाता ऐसे मे ग्रामीण अपनी शिकायत दर्द ब्यान किसे करें
कोई टिप्पणी नहीं