A description of my image rashtriya news मतदाता चयन उस प्रत्याशी का करे जिसमे मानवीयता ,निर्भीकता , ईमानदारी व् कर्मठता का वास हो l – ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मतदाता चयन उस प्रत्याशी का करे जिसमे मानवीयता ,निर्भीकता , ईमानदारी व् कर्मठता का वास हो l – ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन


बुरहानपुर नि.प्र – विधानसभा चुनाव मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन ने मतदाताओ से विनम्र अपील की है की 17 नवम्बर 2023 सूरज की पहली किरण के साथ ही मतदाताओ द्वारा किये जाने वाले मतदान से ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होकर विधानसभा के  प्रत्याशी का चयन  होगा l समय बहुत कम है 17 तारीख को मतदाताओ को अपना मतदान करना है l मतदान कोई मतदाता के लिए खेल नही है यह मतदाता के  पास एक ऐसा अधिकार व् एसी शक्ति है जिसके माध्यम से जब मतदाता मतदान करता है तो उससे एक अच्छे प्रत्याशी व् स्थाई सरकार का गठन होता है l प्रत्येक मतदाता को मतदान करना इसलिए आवश्यक है क्योकि वह उसका मौलिक मुलभुत अधिकार तो है ही किन्तु उसके मतदान से अच्छी सरकार गठित हो सकती है l मुख्य चुनाव आयोग के साथ साथ जिला निर्वाचन अधिकारी व् जिला कलेक्टर बुरहानपुर की मंशा है की शत प्रतिशत मतदान की परिकल्पना को अगर कोई साकार कर सकता है तो वह प्रत्येक मतदाता अपने मतदान से कर सकता है l श्री जैन ने कहा की मतदाताओ अपने स्वविवेक स्वनिर्णय से निर्णय लेकर ऐसे प्रत्याशी को मतदान करे जो आपका दुःख सुख का साथी हो ,आप अगर उसके पास जाये वह आपकी बात को सुने समझे और आपकी  समस्या का त्वरित निवारण करे वही सही मायने में सही प्रत्याशी है l जिस प्रत्याशी में मानवीयता ,निर्भीकता , ईमानदारी व् कर्मठता का वास हो ऐसे प्रत्याशी का चयन कर मतदाता अपने मताधिकार का सही उपयोग करे l  


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.