नेपानगर विधामसभा में भाजपा काग्रेस का निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ सकते है समीकरण।
बूरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा से 6 प्रत्याशी मैदान में हैं,
राजनीति का रंग गांव की गलियों से शहर की सड़को तक चढ़ते नजर आ रहा,
नेताओ द्वारा प्रचार प्रसार में कोइ कमी नहीं छोड़ी जा रही है,
सभी प्रत्याशी जनता को लुभाने की पुर जोर कोशिश में लगे हुए हुआ है,
नेपानगर विधानसभा से भाजपा से मंजू दादू,
कांग्रेस से गेंदु बाई चौहान,
निर्दलीय प्रत्याशी बिल्लर सिंह जमरा,
रतिलाल चिल्लात्रे निर्दलीय
दिलीप कास्डेकर बहुजन समाज पार्टी
रविंद्र बुधा सोनवने वंचित बहुजन अधाडी
यह सभी प्रत्याशी मैदान में है अब जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनौती है किसे पहनती हैं जीत का ताज, किसकी होंगी सरकार।
नेपानगर विधानसभा का समीकरण निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं,
भाजपा से बगावत कर रतीलाल चिलात्रे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में चुनावी में खडा हुआ हैं। और वह भी अपने क्षेत्र में अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं,
कुछ हद तक भाजपा को नुकसान हो सकता है।
वही बात करे निर्दलीय प्रत्याशी बिल्डरसिंह जमरा जो की एक पुलिस की नौकरी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए उन्हें यह उम्मीद थी कि कांग्रेस पार्टी से उन्हें टिकट दिया जाएगा किंतु टिकट नहीं मिले से नाराज बिल्लर सिंह जमरा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस को चुनौती दे डाली
और प्रचार प्रसार में पूरी जान छौंक दी हैं,
निर्दलीय प्रत्याशी बिल्लर सिंह जमरा अपने समाज की सहानुभूति ले सकता है।
और कांग्रेस के वोट काट सकता है, जिससे काग्रेस को नुकसान हो सकता है।
वर्तमान में
किसका पलड़ा भारी है यह कहना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि दीपों का त्यौहार होने की वजह से जनता किसी भी प्रत्याशी के साथ नजर नहीं आ रही है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं