टीपू सुल्तान जयंती के अवसर पर रक्तदान, नेत्र परीक्षण, आधार अपडेट शिविर सम्पन्न
टीपू सुल्तान जयंती के अवसर पर रक्तदान, नेत्र परीक्षण, आधार अपडेट शिविर सम्पन्न
कादरिया बहुउद्देशिय कला, क्रिडा व लोकशिक्षण प्रसारक मंडळ, अडगांव बु ।। ता. तेल्हारा जि. अकोला.
हिवरखेड प्रतिनिधि शाहरुख शेख
हजरत टीपू सुल्तान की जयंती भारत में कई जगहों पर मनाई जाती है। टीपू सुल्तान की जयंती के अवसर पर अडगांव बू तालुका तेल्हारा में कादरिया बहुउद्देश्यीय कला खेल लोक शिक्षा पुरस्कार समिति द्वारा रक्तदान, नेत्र परीक्षण और आधार कार्ड अपडेट शिविर का आयोजन किया गया। 20 नवंबर की सुबह टीपू सुल्तान शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष जाहेद खान पठान ने उनकी तस्वीर पर माला चढ़ाकर किया।टीपू सुल्तान जयंती के अवसर पर रक्तदान में 20 युवाओं ने रक्तदान किया टीपू सुल्तान जयंती मनाने के लिए शिविर। इस अवसर पर नेत्र जांच एवं आधार अपडेट शिविर लगाया गया और सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। साथ ही टीपू सुल्तान जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत अडगांव बू में सरपंच शोभा बाई रमेश खंडारे, पूर्व नेता संजू राजनकर, सदस्य गुलाब सिंह दबे राव और कुरेशी ने टीपू सुल्तान की प्रतिमा पर माला पहनाकर टीपू सुल्तान की जयंती मनाई और साथ में यह, स्वास्थ्य केंद्र अडगांव बू पर सामाजिक कार्यकर्ता अनीस यूनुस खान। डॉ. आर्मिन देशमुख को टीपू सुल्तान की छवि का सर्वोच्च उपहार सामाजिक कार्यकर्ता अनीस यूनुस खान, जाहिद खान पठान, जाहिद अली, इमरान अली मुरसाहब, शाहरुख खान, जुबैर खान, वसीम खान, कार्यक्रम को सफल बनाने में अब्दुल कादिर, अब्दुल अवेस, आमिर खान। इरफान खान प्रदीप भाऊ अब्दुल, आरिफ अदनान खान, सकावत अली, तौफीक अली, शरीफोनुद्दीन
आसिफ शेखा, आसिम खान, सुफियान खान, मकसूद मुल्लाजी, राहत खा, अफजल खान सभी ने योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं