भीकनगांव विधानसभा के ग्राम चैनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती झूमा सोलंकी का जगह-जगह भव्य स्वागत
खरगोन जिले के भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज ग्राम चैनपुर में शुक्रवार को समस्त महिलाओं एवं पुरुष, ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती झूमा सोलंकी का भव्य स्वागत किया गया एवं मतदाताओं द्वारा प्रत्याशी से वचन किया गया कि हम सभी मतदाता चैनपुर से बुथ जिताएंगे साथ ही कांग्रेस नेता अतुल अरोरा अनीस खान जगदीश दागोडे थान सिंह नायिका अंतिम मांगीलाल विपिन सूलया काशीराम मोरे बसंत अग्रवाल महेंद्र यादव लाखन सोलंकी गजेंद्र पटेल आदि नेता कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी के साथ उपस्थित रहे यह पूर्ण गांव में संपर्क कर सभी मतदाताओं ने आश्वासन दिलाया कि हमारे द्वारा श्रीमती सोलंकी का साथ पूर्ण रूप से चैनपुर के मतदाता द्वारा दिया जाएगा
झिरनिया से रमन भाटिया की रिपोर्ट
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं