विधानसभा चुनाव और विभिन्न त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न होने के उपलक्ष में थाना कोतवाली के प्रांगण में पुलिस कर्मियों द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया।
बुरहानपुर। जिले में विधानसभा चुनाव और विभिन्न त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के उपलक्ष में थाना सिटी कोतवाली के प्रांगण में स्तिथ हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया, जिसमें पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। निरात भजन मंडल द्वारा भगवान हनुमान के भजनों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई, थाना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया कि बुरहानपुर जिले में विधान सभा चुनाव और विभिन्न त्योहार बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं, चुनाव और त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन की अहम भूमिका रही हैं। उन्होंने कहा कि बिना ईश्वर के कोई भी कार्य संभव नहीं है, हमारे साथ भी ईश्वर का आशीर्वाद हैं, तब ही हम कार्यों को अच्छे तरह से कर पाते हैं। आज इसी कड़ी में पुलिस कर्मियों द्वारा हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ और प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है। श्री सोलंकी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु प्रशासन प्रयासरत है। सुंदरकांड के बाद भक्त जनों को प्रसादी भी ग्रहण की गई, इस दौरान राह चलते जिस किसी भी व्यक्ति ने सुंदरकांड पाठ को सुना वह वहीं थम सा गया और थाने के प्रांगण में बैठकर सुंदरकांड का खूब आनंद लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में थाना कोतवाली के पुलिसकर्मी भी सुंदरकांड का आनंद लेते नजर आए।
कोई टिप्पणी नहीं