बॉर्डर वार,भेड़ पालको ने जारी किया फरमान,
बॉर्डर वार
मध्य प्रदेश के भेड़ पालक धनगर समाज की मवेशी चराने के लिए महाराष्ट्र में नो एंट्री,महाराष्ट्र के ही धनगर समाज के भेड़ पालको ने जारी किया फरमान,मध्य प्रदेश के पीड़ित धनगर समाज के भेड़ पालको मवेशी चराने और सुरक्षा की मध्य प्रदेश शासन महाराष्ट्र शासन से की मांग।
बुरहानपुर जिले में रहने वाले धनगर समाज के लोग जो भेड पालकर अपना जीवन यापन करते है के लिए नई मुसीबत खडी हो गई है समाज के लिए यह मुसीबत किसी और ने नहीं बल्कि महाराष्ट्र में रहने वाले उनके ही समाज ने खडी की है दरअसल धनगर समाज के भेड पालक अपने मवेशियों को चराने के लिए महाराष्ट्र के खेतों व जंगलो में ले जाते है लेकिन महाराष्ट्र के धनगर समाज के भेड पालकों ने मप्र के भेड पालक धनगर समाज के लोगो को अपने मवेशी चराने के लिए महाराष्ट्र में चारे की कमी का हवाला देते हुए नो इंट्री की फरमान जारी कर दिया है धनगर समाज ने इसके लिए अपने समाज की महाराष्ट्र में पंचायत भी बुलाई लेकिन पंचायत ने भी महाराष्ट्र के धनगर समाज के हक में फैसला किया और मप्र के धनगर समाज के भेड पालकों को अपने मवेशियों को महाराष्ट्र में चराने के लिए नहीं लाने की सलाह दी इससे परेशान मप्र के धनगर समाज के लोगो ने महाराष्ट्र और मप्र दोनो राज्य की सरकार और शासन प्रशासन से मदद की गुहार की है उन्होने संयुक्त रूप से ज्ञापन देकर महाराष्ट्र में अपने मवेशियों को चराने के लिए जाने पर सुरक्षा देने की मांग की है उनका कहना है उनके समाज के लोगो ने उन्हें महाराष्ट्र मवेशियों को चराने के लिए लाने पर मारपीट करने की धमकी दी है
कोई टिप्पणी नहीं