rashtriya news कांग्रेस प्रत्याशी गेंदु बाई खकनार क्षेत्र किया जोरदार जनसम्परक लिया बूढ़े बुजुर्ग का आशीर्वाद - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

कांग्रेस प्रत्याशी गेंदु बाई खकनार क्षेत्र किया जोरदार जनसम्परक लिया बूढ़े बुजुर्ग का आशीर्वाद

खकनार
कांग्रेस प्रत्याशी गेंदु बाई खकनार क्षेत्र किया जोरदार जनसम्परक लिया बूढ़े बुजुर्ग का आशीर्वाद 


कांग्रेस प्रत्याशी गेंदु बाई का खकनार क्षेत्र मे गेंदे के फूलो के साथ भव्य स्वागत हुआ वही गांव में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण एवं पुष्प-गुच्छ देकर गेन्दू बाई का भव्य स्वागत किया। वही नेपानगर विधानसभा के प्रत्याशी बनी गेंदु बाई ने गांव के गली मोह्हले मे जनसंपर्क करते हुये जनता का आशीर्वाद भी लिया उनके जन सम्पर्क में अब सैंकड़ों कार्यकर्त्ता जुट रहे है मानो अब 2023 का चुनाव दिलचस्प हो गया है वही भाजपा की पूर्व विधायक मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू बगावत में फस गई है उनके ही पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व जनपद अध्यक्ष रतीलाल चिल्लातरे ने ताल ठोक कर भाजपा से बगावत कर ली वही वे भाजपा जिला महामंत्री होने के साथ क्षेत्र में लोकप्रिय नेता होने के नाते क्षेत्र के आदिवशियो में अछि खशी पकड़ रखते है भाजपा अंतिम समय तक उन्हें नहीं माना पाई जिसका सीधा फायदा अब कांग्रेस को मिल सकता है और भाजपा के लिए मुसीबत बन सकता है कांग्रेस ने नेपानगर में गेंदु बाई चौहान को मैदान में उतारा है पहले तो गेंदु बाई चौहान का भी खकनार सहित पूरे क्षेत्र में भारी विरोध देखा गया था उन्हीं के कार्यकर्ताओं ने गेंदु बाई चौहान व नेपानगर बुरहानपुर प्रभारी कुंडल के पुतले तक दहन किए गए थे अब वही लोग जिन्होंने गेंदु बाई के पुतले जलाए थे व कांग्रेस प्रत्याशी गेंदु बाई चौहान के टिकट बदलने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मांग कर रहे थे अब विरोध करने वाले कार्यकर्ता उनके साथ में मिलाकर जनता से वोट मांग रहे हैं एवं कांग्रेस प्रत्याशी गेंदु बाई चौहान को भारी से भारी मतों से विजय बनाने की अपील कर रहे हैं मात्र 10 दिन में कांग्रेस ने ऐसा तगड़ा मैनेजमेंट किया कि जितने कांग्रेसी कार्यकर्ता बिखरे थे सब एक होकर कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार कर जनता से वोट मांग रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.