A description of my image rashtriya news विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए हकीमी में पत्रकारों का सर्वधर्म दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए हकीमी में पत्रकारों का सर्वधर्म दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया


विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए हकीमी में आज बोहरा समुदाय के वरिष्ठजनों जिसमें दरगाह ए हकीमी प्रंबधक शेख शब्बीर भाई, उपप्रंबधक मुस्तुफा भाई उज्जैनी जी, प्रवक्ता मुलायम वाला जी, मंसूर सेवक जी, मोहम्मदी सरपंच जी की उपस्तिथि में सर्वधर्म दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें बुरहानपुर के पत्रकारों को आमंत्रित कर उनका सम्मान, सत्कार कर गेट टू गेदर का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर पत्रकारों ने दरगाह में जियारत कर चादर चढ़ाई और अपना शीश नवाया व आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए शहर में अमन चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले, यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी, आनंद दिक्षित, संजय दुबे, निलेश जुनागढ़े, बंटी नागोरी, रिजवान खान, शेख सत्तार सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे, इस दौरान दरगाह प्रबंधन का पत्रकारों ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया।*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.