A description of my image rashtriya news पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में शहर के सभी थाना क्षेत्रों में की गई संयुक्त कॉम्बिंग गश्त। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में शहर के सभी थाना क्षेत्रों में की गई संयुक्त कॉम्बिंग गश्त।


बुरहानपुर वारंटीयों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में शहर के चारों थानों की पुलिस एक साथ उतरी मैदान में।
शाम 06 से रात 12 बजे तक चली कांबिंग गश्त में पुलिस टीमों द्वारा 06 स्थाई वारंट, 30 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। साथ ही थाना क्षेत्रों के 222 गुंडे एवं 61 निगरानी बदमाशो की चैकिंग की गई।*
कांबिंग गश्त के दौरान अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 06 प्रकरण एवं अवैध शस्त्र धारण करने वाले बदमाश तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते 02 प्रकरण आर्म्स एक्ट के तहत बनाए गए।*

चुनाव की तैयारी के तहत आगे भी जारी रहेगी पुलिस की सख्ती। थाना क्षेत्रों के होटल, ढाबों, लॉज आदि की नियमित चैकिंग भी की जा रही है।


आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में अपराधियों/वारंटीयों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से शहर के चारों थाना क्षेत्रों कोतवाली, शिकारपुरा, लालबाग, गणपतिनाका में दिनांक 31/10/23 को एक साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। कांबिंग गश्त शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक चली। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कांबिंग गश्त हेतु हर थाने में 04-04 टीमें बनाई गई थी। कांबिंग गश्त में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा वारंटों की तामिली एवं गुंडे बदमाशों की सघन चैकिंग की गई। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों के साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। 06 घंटे चली कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही के दौरान कोतवाली पुलिस ने 01, शिकारपुरा ने 03, लालबाग ने 01, गणपति नाका 01 इस तरह कुल 06 स्थाई वारंट एवं चारों थानों द्वारा 30 गिरफ्तारी वारंट तथा 94 समन तामिल किए गए। चैकिंग की कार्यवाही के दौरान 61 निगरानी बदमाशो एवं 222 गुण्डों की चैकिंग की गई। कांबिंग गश्त के दौरान अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 06 प्रकरण बनाए गए। अवैध शस्त्र धारण करने वाले अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते 02 प्रकरण आर्म्स एक्ट के तहत बनाए गए। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुरहानपुर पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियो में लिप्त बदमाशो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 16 आदतन बदमाशों को जिला बदर किया जा चुका है। साथ ही स्थाई वारंट की तामिली हेतु विशेष टीम का गठन भी किया गया है। जिसके द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटो की तामिली की जा रही है। आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास सुदृढ़ करने व चुनाव हेतु पुलिस की पुख़्ता तैयारी का संदेश देने हेतु लगातार फ़्लैग-मार्च निकाले जा रहे है। जिले के सभी होटल, ढाबों, लॉज में प्रतिदिन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.