कैलाश विजयवर्गीय 4 नवबर पीएम नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को खंडवा में चुनावी आमसभा की तैयारी मे जुटे भाजपा कार्यकर्त्ता
विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की रैली, सभा के कार्यक्रम तय हो गए है। जहाँ 4नवम्बर को शनिवार कैलाश विजय वर्गीय डो ई फोड़िया व खंडवा में 5 नवंबर रविवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे जिसके लिये भाजपा कार्यकर्त्ता मे बैठक ली गई जिसमे खकनार मंडल से 1500 सो कार्यकर्त्ता के लिये बसे की व्यवस्था से लेकर भोजन पानी की व्यवस्था कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए मीटिंग आयोजित हुई वही । प्रधानमंत्री छैगांवमाखन के स्टेडियम ग्राउंड पर चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे । खंडवा में पीएम की सभा से पूरे संसदीय क्षेत्र पर फोकस रहेगा। 8 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे। आमसभा को लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि 17 नवंबर को मतदान होना है। जिसमे कैलाश विजय वर्गीय नेपानगर प्रत्याशी मंजू राजेंद्र दादू के समर्थन मे प्रचार करेंगे इस दौरान मंडल अध्यक्ष नीलेश सातारकर मंडल महामंत्री गुलाब सल्लाम आनंद यादव विजय गुप्ता जनपद सदस्य गोकुल पाटिल व सोशल मिडिया प्रभारीउमेश मवस्कार उपस्थित थे
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं