A description of my image rashtriya news सतियारा घाट के दरवाजे की जीर्णोद्धार की मांग... - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सतियारा घाट के दरवाजे की जीर्णोद्धार की मांग...


बुरहानपुर- बुधवार को ताप्ती निस्वार्थ सेवा समिति ने व बुरहानपुर के सतियारा घाट के आसपास के रहवासियों ने सतियारा घाट के दरवाजे के जीर्णोद्धार की मांग की।ताप्ती निस्वार्थ सेवा समिति के प्रमुख आशीष भगत ने बताया कि कुछ दिनों पहले ताप्ती नदी के सतियारा घाट पर ताप्ती नदी के उफान पर आने से सतियारा घाट का दरवाजा छतिग्रस्त हो चुका है।जिसका कुछ हिस्सा टूट चुका है।और बाकी हिस्से में दराडे पड़ चुकी हैं। जो कभी भी गिर सकता हैं।आशीष भगत ने कहा सतियारा घाट पर भगवान बालाजी मेला लगने से पहले इस गेट का जीर्णोद्धार किया जाए। गेट से सामान्य दिनों में भी ताप्ती नदी पर ताप्ती भक्तों व राहगीरो का आवागमन होता रहता हैं। कोई दुर्घटना होने से पहले इसका जीर्णोद्धार किया जाए।इस दौरान हेमंत महाजन,अशोक मराठा,गजु गवली,मिलिंद महाराज,दगलु औतारी आदि आसपास के रहवासी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.