rashtriya news हैंडपंप से निकल रहा दूषित पानी पंचायत नहीं दे रही ध्यान - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

हैंडपंप से निकल रहा दूषित पानी पंचायत नहीं दे रही ध्यान

खकनार तहसील से //उमेश मावस्कर की रिपीट/17किलोमीटर स्थित ग्राम पंचायत हसीनाबाद पीने के पानी के हैंडपंप के आसपास गंदगी व ग्रामीण द्वारा खोबर खाद रखे जाने के कारण हैंडपम्प से दूषित पानी निकल रहा है जिससे लोगों पिने के पानी से दिक्कत हो रही है।  वही ग्रामीण के श्रीकिशन माड़ी चंद्रकांत नाईके ने बताया की गांव मे हर घर नल योजना से नालो मे शुद्ध जल मिल है लेकिन ज़ब बिजली के आभाव या एमरजेंसी मे पीने के पानी का मुख्य स्रोत हैंडपंप ही होता है लेकिन हेंडपम्प के ग्रामीण द्वारा आसपास गोबर खाद का व गंदगी का अम्बार लगाकर उसका पानी मतमेला व पिने के योग्य नहीं आ रहा है। जिसके बारे मे कई बार सरपंच सचिव को अवगत कराने के बावजूद समस्या तस से तस है वही हैंडपम्प से सड़क के किनारे होने से रास्ते से आगमन मुसाफिर स्कूली बच्चे से लेकर ग्राम वासी पानी उपयोग करते है लेकिन पानी दूषित होने से सभी लोगो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों की मांग है की जल्द से जल्द हैंडपम्प के आसपास पास गगोबर खाद व गंदगी हटाये ताकि सभी को शुद्ध पेय जल मिल सके

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.