rashtriya news अब नेपानगर विधानसभा में भी भाजपा के वरिष्ठ नेता रतिलाल चिलात्रे लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

अब नेपानगर विधानसभा में भी भाजपा के वरिष्ठ नेता रतिलाल चिलात्रे लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव,

खकनार- /उमेश मावस्कर की रिपोर्ट/नही थम रहा भाजपा में बगावत का दौर बुरहानपुर विधानसभा के बाद अब नेपानगर विधानसभा में भी भाजपा के वरिष्ठ नेता रतिलाल चिलात्रे  लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव,

 बिगड़ेगा भाजपा का समीकरण आदिवासी कोरकू समाज में चिलात्रे की है अच्छी पकड़।

खकनार नेपानगर विधानसभा में भी अब भाजपा में बगावत देखी जा रही है,भाजपा की ओर से विधायक सुमित्रा कस्डेकर का टिकट कटने के बाद पूर्व विधायक मंजू राजेंद्र दादू को भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है, जिसका विरोध कार्यकर्ताओं में साफ दिखाई दे रहा है, टिकट की दौड़ में शामिल आदिवासी कोरकु समाज से भाजपा के वरिष्ठ नेता रतीलाल चिलात्रेभी शामिल थे, रतीलाल चिलात्रे को टिकट नहीं दिए जाने से उनके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है, चिलात्रे सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे ,
चिलात्रे ने बताया कि वह 30 वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं पार्टी के जिला महामंत्री जनपद अध्यक्ष ग्राम के सरपंच पदों पर रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में जनता की सेवा की है क्षेत्र का आदिवासी समाज  महिला प्रत्याशी को स्वीकार नहीं कर रहा है ,पार्टी संगठन द्वारा कई बार उन्हें आश्वासन दिया गया कि उन्हें भी जनता की सेवा करने का मौका दिया जाएगा ,लेकिन उनके साथ हमेशा छलावा ही किया गया है ,मुझे सांसद विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं के भी फोन आए हैं, कि वह निर्दलीय फॉर्म नहीं भरे लेकिन आदिवासी समाज मुझे प्रत्याशी के रूप में देखना चाहता है,
 इसलिए में जनता की सेवा हेतु चुनाव मैदान में उतर रहा हूं मैं नामांकन फार्म ले लिया है, सोमवार को मैं अपने समरथको के साथ नामांकन फार्म जमा करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.