rashtriya news 1900 किलोमीटर मां वैष्णो देवी की साइकिल यात्रा कर लोटे युवाओं का गांव में हुआ भव्य स्वागत। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

1900 किलोमीटर मां वैष्णो देवी की साइकिल यात्रा कर लोटे युवाओं का गांव में हुआ भव्य स्वागत।

बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील क्षेत्र के ग्राम तुकईथड से 18 युवकों का जत्था 1900 किलोमीटर दूर साइकिल यात्रा से मां वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटा। बता दे ग्राम तुकईथड से 1900 किमी दूर बीते कई वर्षो से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए युवा साईकिल से जाते हैं। इस वर्ष भी 30 सितंबर को साइकिल यात्रा ग्राम तुकईथड़ से रवाना हुई थी, यह यात्रा 14 अक्टूबर को कटरा पहुंचकर समाप्त हुई। भक्तो ने 1900 किलोमीटर का सफर तय कर माता वैष्णो देवी पर ध्वजा चढ़ाया। यात्रा के दौरान इस साइकिल यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ ! यह 18 युवाओं का जत्था 17 अक्टूबर मंगलवार को ग्राम तुकईथड वापसी पहुंचा। यात्रा सफलता पूर्ण कर लौटने पर ग्राम में युवाओं का स्वागत किया गया। मां वैष्णो देवी के दरबार तक इस साइकिल यात्रा में शुभम बाविस्कर, हिमांशु पांडे, विशाल ढोले, शिव निंबोरकर, शशांक वर्मा, अक्षय महाजन, शुभम मोर, गोलू चौधरी, राम गोपाल, शुभम चौहान के साथ आदि युवा शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.