A description of my image rashtriya news बाढ़ ने मचाई तबाही, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का सांसद ने किया दौरा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बाढ़ ने मचाई तबाही, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का सांसद ने किया दौरा


बाढ़ क्षेत्रो का दौरा ,बुरहानपुर जिले में दो दिन हुई तेज बारिश के कारण ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ने से पूरे जिले में आहाकार मच गया था चारो और सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा था, जिसके चलते निचली बस्तियों में बाढ़ का पानी गुसने से करीब 600 परिवार इससे प्रभावित हुए है, सभी को राहत कैम्प में भेज दिया गया था, इसी तारतम्य में आज सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रो का दौरा किया और बाढ पीड़ितों से चर्चा कर उन्हें मुआवजा दिलवाने की बात कही। बुरहानपुर जिले में बाढ़ के चलते निचली बस्तियों के हालात बद से बत्तर हो चुके है, इस बढ़ के पानी से शहर के करीब 600 परिवार प्रभावित हुए है, जिन्हें जिला प्रशासन ने राहत केम्पों में शिफ्ट करने का काम किया था, कही पर सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, इसी तारतम्य में बुरहानपुर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित लोगों स्व चर्चा की और बाढ़ के दौरान प्रशासन द्वारा किस प्रकार की मदद की गई इसके बारे में चर्चा की गई साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री आवास के तहत लोगो के मकान तो पक्के बन गए किन्तु घर मे रखा सामान और अनाज का जो नुकसान हुआ है इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करेंगे कि बाढ़ पीड़ितों का जो नुकसान हुआ है उन्हें नुकसानी के अनुरूप मुआवजा दिया जाए, ताकि फिर से यह लोग अपनी गृहस्थी सुचारू रूप से कर सके, वही जब जिला पंचायत सीईओ दृष्टि देशमुख से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ पीड़ितों के हालात जानने के लिए रात 1.30 बजे वीसी ली जिसमे जिले समस्त अधिकारी मौजूद थे, और सभी को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार से लापरवाही ना बरते और बाढ़ प्रभावितो को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। - ज्ञानेश्वर पाटिल, सांसद।दृष्टि देशमुख, जिला पंचायत सीईओ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.