शिक्षक दिवस पर आज महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय जी के बताए सिद्धांतनुसार " विद्वान व गुरुजन का सम्मान करना हो,तो उनके चौखट/द्वार पर जाकर कीजिए
शिक्षक दिवस पर आज महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय जी के बताए सिद्धांतनुसार " विद्वान व गुरुजन का सम्मान करना हो,तो उनके चौखट/द्वार पर जाकर कीजिए" अंगिकार करते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर आदरणीय आनन्द त्यागी जी एवं सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर आदरणीय बिहारी लाल शर्मा जी,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डा.आदरणीय सुधीर कुमार जैन जी को डा.सर्वपल्ली राधा कृष्णन अलंकरण २०२३ उनके कार्यालय और आवासCNN पर जाकर पंचविधि (रोली-अक्षत तिलक,साफ़ा पगड़ी,अंगवस्त्रम,पुष्पम,मिष्ठानम,स्मृतिउपहारम) से सुशोभित कर सादर प्रदान किया गयाl
ब्यूरो रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं