तेज़ बारिश व हवा से हुए फसल नुकसान हेतु ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा
दीपक खेडेकर की रिपोर्ट//मंगलवार को खकनार तहसील में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खकनार एवं किसानों द्वारा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन कांग्रेस कार्यकर्ता राजू महाजन द्वारा बताया गया कि विगत कुछ दिनों पूर्व जिले में आंधी तूफान बारिश से बुरहानपुर जिले के किसानों के केला गन्ना कपास मक्का सोयाबीन आदि फसलों में बहुत अधिक नुकसान हुआ है जिसमें केला एवं मक्के की फसल को गिरने से अधिक नुकसान हुआ है अतः शासन प्रशासन एवं मुख्यमंत्री से निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से फसलों को हुए नुकसान का खेतों में जाकर सर्वे करने हेतु निर्देशित करें ताकि किसानों के नुकसान का सही आकलन किया जा सके एवं बिना किसी भेदभाव के सर्वे किया जाए व उचित मुआवजा मिल सके जिसमें स्नेहिल प्रहलाद चौधरी( बबलू भैया) अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खकनार एवम प्रमोद महाजन किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एवम समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गण व किसान सम्मिलित रहे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं