बुरहानपुर में मना ईद का जश्न, विधायक शेरा भैया के साथ कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर जी ने दी मुबारकबाद
बुरहानपुर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पर्व पर आयोजित जश्न में विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया एवं बुरहानपुर जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर ने ईद की मुबारकबाद दी, इस पर्व को ईदों की ईद कहा जाता है. क्योंकि इस दिन अल्लाह के दूत पैगंबर हरजत मुहम्मद की जयंती होती है.पैगंबर मुहम्मद साहब की जयंती होने के कारण इस पर्व को महत्वपूर्ण माना जाता है.
बुरहानपुर में इस पर्व पर खासा उत्साह रहता है, ठाकुर परिवार द्वारा स्व. शिवकुमार जी के स्टेचू के यहाँ जलसे का स्वागत कर सभी को स्वल्पाहार वितरण कर मुबाकरबाद दी, इस दौरान डा. तारिख, महेंद्र चौकसे, डा अनिल मेंसाल, शिफाकत हुसैन, विक्की, शेक अनीस, अखतर अली, इरशाद सहित सभी साथियों से जलसे का स्वागत किया.
कोई टिप्पणी नहीं