अवैध रूप से लग रहे इट मंडी के खिलाफ ट्रैफिक विभाग की बड़ी कार्रवाई मौके खड़े तीन ट्रैक्टर सीज कर भेजा गया टीपी लाइन
अवैध रूप से लग रहे इट मंडी के खिलाफ ट्रैफिक विभाग की बड़ी कार्रवाई मौके खड़े तीन ट्रैक्टर सीज कर भेजा गया टीपी लाइन
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह भेलूपुर थानां क्षेत्र ककरमत्ता पूल के नीचे कुछ क्षेत्रीय दबंगों द्वारा पूरी सड़क घेरकर इट मंडी सजाई जाती थी जिसकी शिकायत कई बार ऊँचा अधिकारियों से की गई थी मगर आज तक उक्त मंडी के खिलाफ कोई करवाई नही हो पाया था आज टी आई पंकज तिवारी के नेतृत्व में टी आई राकेश कुमार टी सी आई छविनाथ प्रदीप कुमार मौके पर पहुच कर उक्त मंडी के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया तो अफरा तफरी मच गई दर्जनों ट्रैक्टर लेकर भाग निकले मौके से तीन को पकड़ कर सीज की कार्रवाई करते हुवे टीपी लाइनय भेजा उसी कड़ी में कार्रवाई आगे बढ़ाते हुवे पॉपुलर हॉस्पिटल पर भी अवैध रूप से लग रहे गाड़ियों के खिलाफ भी की गई कार्रवाई दर्जनों गाड़ियों का किया गया चालान।
ब्यूरो रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं