ताप्ती नदी एवं उतावली नदी उफान पर आने से गांव के निचले बस्तियों में पानी भरे जाने से लोगों का जीवन हुआ अस्त व्यस्त नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव बनी गरीबों की मसीहा
बूरहानपुर//सूर्य पुत्री मां ताप्ती का आज विहंगम दृश्य देखकर मानो सबकुछ अपने आगोश मे लेकर कलरव ध्वनि से तेज गति से आगे बड़ ऐसे स्थिति में लगातार 2 दिवस से हो रही बारिश के चलाते मां ताप्ती नदी एवं उतावली नदी उफान पर आने से ग्राव के निचले बस्तियों में पानी भरे जाने से निचले हिस्सो में रहे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है वही नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव जी द्वारा रहवासियों को नजीकी आंगनवाड़ीयो में रह रहे रहवासियों को सुलपहार की व्यवस्ता कराई गई।
वही राजघाट के निचले बस्ती वासियों को पर रह रहे रहवासियों को तुरत अग्रसेन भवन खुलवा कर वहा उनकी रहने की व्यवस्ता की गई।
माता रानी क्षेत्रवासियों पर अपनी अनुपम कृपा बनाये रखना।
कोई टिप्पणी नहीं