A description of my image rashtriya news सघन इन्द्रधनुष मिशन टीकाकरण का शुभारंभ दवा पिलाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इन्द्र नरायन तिवारी ने किया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सघन इन्द्रधनुष मिशन टीकाकरण का शुभारंभ दवा पिलाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इन्द्र नरायन तिवारी ने किया


सघन इन्द्रधनुष मिशन टीकाकरण का शुभारंभ दवा पिलाकर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी  इन्द्र नरायन तिवारी ने किया

मुबारकपुर आजमगढ़  



मुबारकपुर नगर  के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर  सोमवार  को  मुख्य चिकित्सा अधिकारी  इन्द्र नरायन तिवारी  ने बच्चे  को दवा पिलाकर सघन इन्द्र धनुष मिशन  का शुभारंभ  किया ।

सघन इन्द्र धनुष  मिशन का दूसरा चरण का पहला दिन है। यह आगामी 16सितम्बर  तक चलेगा। इस कार्यक्रम  में0-5साल तक  के बच्चों को जो छूट गये हैं उनको खसरा, गलाघोंटू, जापानी बुखार, पोलियो, निमोनिया, काली खांसी, टिटनेस  की बीमारी से बचाव  के लिए  टीकाकरण कार्यक्रम माह अगस्त  से सितम्बर माह तक चलाया जाना है।  यह  कार्यक्रम  का दूसरा चरण  है। टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति  जागरूक किया जा  रहा है ।इस अवसर पर  मुख्य  चिकित्सा अधिकारी इन्द्र नरायन तिवारी, डिप्टी सी एम ओ डाक्टर अब्दुल अजीज एस एम ओ डाक्टरविनयशंकर, विश्वस्वास्थ्यसंगठनमानीटर अजयकुमार ,डाक्टर मनोज कुमार मौर्य आदि लोग मौजूद  रहे। 


ब्यूरो रिपोर्ट आर के सिंह ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.