युवाओ का सराहनीय कार्य
बूरहानपुर जिले कि इंदौर इच्छापुर हाइवे किस प्रकार हो चुका है यह स्थिति किसी से छिपी नही है चाहे शासन हो या प्रशासन दोनों की अपनी अपनी अपनी जवाबदारी से मुख मोड़े बैठे हुए है, अधिकारी अपने दफ्तरों में बैठकर कुर्सियां तोड़ रहे है तो वही दूसरी नेता केवल वोट के लिए जनता के बीच जाते है लेकिन जनता की समस्याओं का समाधान आखिरकार करेगा कौन ? लेकिन अब शाहपुर क्षेत्र के ग्राम चापोरा के युवाओं ने सराहनीय कार्य करते हुए इंदौर इच्छापुर हाइवे में पड़े गड्ढो से कोई हादसा ना हो इसके लिए सराहनीय कार्य किया है इन गड्ढो को गांव के युवाओं ने अपने स्वयं के खर्च और श्रमदान कर गड्ढो की मरम्मत का कार्य किया है।
बुरहानपुर जिले के ग्राम चापोरा के युवाओं ने शासन और प्रशासन को मुह तोड़ जवाब देते हुए शासन का ध्यान आकर्षित करने का कार्य किया है दरअसल इंदौर इच्छापुर हाइवे में इन दिनों काफी गड्ढे हो चुके है पता नही चलता कि गड्ढो में सड़क है या फिर सडको में गड्ढे आये दिन हादसे होते रहते है। और आगामी दिनों में गणेश उत्सव है इसी हाइवे से हजारों की संख्या में गणेश प्रतिमाएं गुजरेगी किन्तु शासन प्रशासन इस और कोई ध्यान नही दे रहा है, नेताओ को अभी टिकट की दौड़ से फुरसत नही मिल पा रही है तो वही जिम्मेदार अधिकारी भी केवल कुर्सियां तोड़ने का काम कर रहे है। ऐसे में यदि कोई हादसा होता है तो इसका जिमेदार कौन ? इसलिए ग्राम चापोरा के युवाओ ने आगे आकर इस हाइवे पर पड़े गड्ढो की मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया है इसमें लगने वाला खर्च युवा स्वयं उठा रहे है साथ श्रमदान भी कर इन गड्ढो को भरा जा रहा है। वही नेताओ को चेतावनी दी है कि विकास की बाते तो की जाती है लेकिन जमीनी हकीकत और ही बया करती है, नेता केवल वोट मांगने आते है लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही।
बाइट 01:- हर्षल निकम, ग्रामीण युवा।
कोई टिप्पणी नहीं