लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय गाढ़े ने ली आप पार्टी की सदस्यता
बुरहानपुर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष रियाज फारूक खोकर ने आज लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय गाढ़े जी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
संजय गाढ़े ने सदस्यता ग्रहण के पश्चात कहा मौजूदा परिस्थितियों में लोजपा विलुप्त होती जा रही है ऐसे समय में भ्रष्टाचार को समाप्त करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह आम आदमी पार्टी है मैंने लोक जनशक्ति पार्टी के समस्त प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी से चर्चा के पश्चात या निर्णय लिया है। आम आदमी पार्टी की विचारधारा एवं आम लोगों के प्रति पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है एवं आने वाले समय में संपूर्ण जिले और संभाग में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा।
जिला अध्यक्ष रियाज खोकर ने कहा संजय गाढ़े जी के राजनीतिक अनुभवों का पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा विगत 30 वर्षों से संजय गाढ़े जी ने कठिन परिश्रम के साथ आज जिले की राजनीति में एक अलग मुकाम बनाया है ।
इस अवसर पर पार्टी जिला उपाध्यक्ष शरीफ शालीमार अल्पसंख्यक विंग अध्यक्ष शकील कुरेशी अजय जंगल शेख वसीम चेतन महाजन गणेश बिडियारे सादिक अख्तर शेख अरबाज नईम अख्तर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं